अगर आपको टाइट जींस या टाईट कपड़े पहनने का शोक हैं या रोजाना चुस्त कपड़े पहनना पसंद करते है. तो शायद आप नहीं जानते ये आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है.
टाइट जींस और टाईट कपड़े पहनने से क्या हो सकता है और इससे होने वाले नुकसान आपको पता होना चाहिए.
कुछ समय पहले एक खबर आई थी, “दिल्ली का एक 30 वर्षीय युवक टाइट जींस पहनकर कार चला रहा था. इस वजह से उसको अचानक हार्ट अटैक हो गया.” क्या आप जानते है हार्ट अटैक और टाइट जींस या कपड़ो का क्या कनेक्शन है. चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से आज हम आपको बताते है.
इसको भी पढ़े:- जाने बालो का झड़ना कैसे रोके.
हमारे पैरो की वेन्स और आर्टरी के प्रेशर में करीब 20 गुना का अंतर होता है. जब अधिक समय तक लगातार ड्राइव करते हैं. या फिर ज्यादा टाइट कपड़े पहनते हैं तो अंगो का मूवमेंट रुक जाता हैं. शरीर की ब्लड नालियों में ब्लड क्लाटिंग होने लगती है. इसको पल्मोनरी एम्बोलिज्म कहा जाता हैं.
यह एक तरह से यह हार्ट अटैक नहीं होता है, लेकिन हार्ट अटैक की तुलना में बहुत ज्यादा खतरनाक होता हैं. इसमें मृत्युदर अधिक होती हैं. ब्लड क्लाटिंग की वजह से यह हार्ट अटैक की तरह अचानक होती है.
जरा सोचिये जब लंबी दुरी तक लगातार कार चलाते है तब शरीर का मूवमेंट रुक जाता है. ऐसे में टाइट कपड़े पहने हुए होंगे तो ये हमारे लिए कितना खरनाक होगा.
- जब भी लंबी दुरी तक ट्रेवल करे तो हलके और ढीले वस्त्र पहने.
- लगातार घंटो तक गाड़ी न चलाये, गाड़ी रोक कर बीच बीच में ब्रेक लेते रहे.
- गाड़ी से बाहर निकल कर कुछ कदम अवश्य चले. ऐसा करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बना रहेगा.
इसको भी पढ़े:- शुगर कण्ट्रोल करने का यह है सबसे आसान तरीका.
अकेले लॉन्ग ड्राइव पर जाने के बजाये किसी गाड़ी चलाने वाले ड्राईवर को साथ जरुर ले जाए. समय समय के अन्तराल में आप दोनों बारी बारी से गाड़ी चलाये, ये आपके लिए फायेदेमंद रहेगा. ध्यान रखे गाड़ी चलाते वक्त टाइट जींस की वजह से हार्ट अटैक को न्योता कतई ना देवे.