कोरोना जिसके नाम से ही आज पूरी दुनिया चिंता में है. लाखो लोग इस रोग से ग्रस्त हो चुके है. चीन से शुरू हुई इस महामारी ने अब तक हजारो जिंदगी छीन ली है. भारत में भी इसके कई मामले सामने आये है. आखिर ये कैसे मनुष्य को बीमार बना रहा है? कोरोना वायरस क्या है? कोरोना वायरस से बचने के उपाए आइये जाने.
क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोना एक वायरस है जो चीन के वुहान शहर के एक सी फ़ूड मार्केट से फैलना शुरू हुआ. ऐसा माना जा रहा है ये किसी जानवर के मांस खाने से फैला है. ये वायरस बड़ी तेजी से एक मनुष्य से दुसरे मनुष्य को संक्रमित कर रहा है. अभी तक कोरोना से होने वाली बीमारी को ठीक करने की कोई दवाई या एंटी डॉट नहीं बन पाई है. जिसकी वजह से ये बड़ी तेजी से लोगो को संक्रमित करता जा रहा है. चीन में मरने वालो का आंकड़ा बढता ही जा रहा है. चीन ने अपने वुहान शहर को बाकि शहरो से अलग थलग कर दिया है. वहा के नागरिको को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. पूरा वुहान शहर विराना हो चूका है.
- ब्लैडर इन्फेक्शन क्या होता है, कारण, लक्षण और उपचार.
- एंटीऑक्सीडेंट्स क्या हैं हमारी सेहत के लिए क्यों जरूरी हैं?.
कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के लक्षण
इसके वजह से रोगी को बहुत तकलीफ होती है और अंत में सही उपचार के बिना मौत हो जाती है. हालाकि शुरुवाती लक्षण साधारण से दिखने वाले रोग नजर आते है पर आगे जाकर स्थिति भयानक होती है.
- सर्दी जुकाम होना.
- लगातार नाक बहना.
- खांसी होना.
- सिर में तेज दर्द होना.
- फेफड़ो में सुजन आ जाना.
- बार बार बुखार आना.
- अस्थमा के रोगी का अचानक अस्थमा बिगड़ जाना.
- स्वांस लेने में तकलीफ होना.
कोरोना वायरस से बचने के उपाए
इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है. वैज्ञानिक और डॉक्टर अभी तक इसके लिए एंटी डॉट बनाने में जुटे हुए है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने सभी देशो में आपातकाल घोषित कर दिया है. जल्दी अगर इसका इलाज नहीं खोजा गया तो पूरी मानव जाती के लिए खतरनाक हो सकता है. फ़िलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के आलावा हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है. फिलहाल इस रोग से बचाव ही उपचार है.
- देश से बाहर की यात्रा न करे.
- बाहर देश से आने वाले व्यक्ति के पास न जाये खास कर चीन से आने वाले व्यक्ति से दूर रहे.
- सी फ़ूड मार्केट न जाए.
- मांसाहारी भोजन से पहरेज करे. ये जानवरों से अधिक फ़ैल रहा है. मांस अंडा मछली का सेवन बंद कर दे.
- इस बीमारी के लक्षण वाले लोगो से दूर रहे.
- मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले.
- खांसने या छिकने पर मुह पर कपडा जरुर रखे.
- बाहर से आने पर अपना हाथ जरुर धोये.
- चीन से आयात वस्तुओ का उपयोग बंद कर दे.
यहाँ आपने जाना कोरोना वायरस के बारे में जानकारी और कोरोना वायरस की बीमारी की पहचान कैसे करे. आइये हम सब मिल कर ऊपर वाले से प्रार्थना करते है की इस बीमारी का जल्द इलाज मिल जाये. वरना आने वाला समय बहुत भयावह होने वाला है. क्यों की ये बीमारी बड़ी तेजी से बेकाबू होती जा रही है.